रांची: झारखंड की राजधानी में शनिवार सुबह एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. बताया गया है कि रांची के धुर्वा स्थित सेक्टर 3 के गोलचक्कर के निकट रहने वाले एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.
बताया गया है कि संक्रमित धुर्वा के अयप्पपा मंदिर के पुजारी है और उनकी ट्रेवल हिस्ट्री जमशेदपुर बतायी जा रही है. मरीज की कोरोना जांच जमशेदपुर में ही हुई थी. इसके साथ ही सूबे में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 523 हो गई है.
हालांकि, राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है, अबतक कुल 220 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं.