जमशेदपुर: स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डॉक्टर विरेंदर सेठ के तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता टीएमएच पहुंचे और चिकित्सकों से उनकी स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की.
इस दौरान उनकी धर्म पत्नी जो डॉ हैं, उनसे भी मुलाकात कर मामले की जानकारी प्राप्त कर उन्हें आश्वासन दिया कि बेहतर इलाज की व्यवस्था होगी.
गौरतलब है कि डॉ वीरेन्द्र डुमरिया सीएचसी में कार्यरत हैं, अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें टीएमएच के सीसीयू में एडमिट किया गया हैं, जहां उनकी स्थिति स्थिर हैं. इस दौरान उनके साथ आईएमए के प्रतिनिधि के रूप में डॉ सौरभ चौधरी भी उपस्थित थे.