रांची. राज्य के अपर मुख्य सचिव, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, अरूण कुमार सिंह ने शनिवार को रांची जिला में संचालित दाल-भात केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया.
अपर सचिव सबसे पहले बरियातु थाना में संचालित थाना स्तर पर दाल-भात केंद्र पहुंचे. केंद्र पर भोजन करने वाले व्यक्ति उपस्थित थे एवं भोजन कर रहे थे. थाना प्रभारी ने बताया गया कि प्रतिदिन 200 व्यक्तियों को भोजन कराने हेतु आवंटन प्राप्त होता है किन्तु रिम्स अस्पताल होने के कारण प्रतिदिन 400-500 लोगों को भोजन कराया जाता है.
इसके वाद सचिव रूईन हाउस, मोरहाबादी में संचालित विशेष दाल-भात केंद्र पहुंचे. यहां रूइन हाउस के संचालक के सहयोग से प्रतिदिन लगभग 8000-10000 व्यक्तियों को पिछले दो माह से खाना खिलाया जा रहा है. लॉकडाउन के कारण तैयार भोजन की पैकेटिंग कर Hunger Helpline Number के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर पूरे राँची जिला में जहां-जहां आवश्यकता होती है, वहां-वहां Hunger Helpline के Volunteers के सहयोग से 25 पिकअप वैन से पका हुआ भोजन उनके ग्राम/टोला मुहल्ला में पहुँचाया जा रहा है. केंद्र पर भोजन की गुणवता साफ-सफाई एवं पैकेटिंग की व्यवस्था अच्छी पायी गयी.
इसके पश्चात् अंजुमन इस्लामियाँ, हिन्दपीड़ी में स्थित अंजुमन प्लाजा परिसर में संचालित 10 केन्द्र के समतुल्य विशिष्ट दाल-भात केन्द्र का निरीक्षण किया गया. जो पिछले एक माह से संचालित है. केन्द्र से कोनटेमेंट जोन में व्यक्तियों को तैयार भोजन भेजा जाता है.
उसके उपरांत नामकोम प्रखण्ड स्थित मुख्यमंत्री दाल-भात केन्द्र का निरीक्षण किया गया. केन्द्र पर सोयाबीन बड़ी युक्त खिचड़ी तैयार किया गया था एवं साफ-सफाई की व्यवस्था भी अच्छी पायी गयी. केन्द्र की संचालिका महिला स्वयं सहायता के सदस्य द्वारा भोजन तैयार करने के लिए जलावन हेतु लकड़ी नहीं होने की बात की. सचिव महोदय द्वारा गैस पर भोजन तैयार करने की सलाह दी गयी एवं गैस की उपलब्धता में कठिनाई होने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी से संपर्क करने को कहा गया.
राँची जिला अंतर्गत निम्नलिखित दाल-भात केन्द्र संचालित है:-
मुखयमंत्री दाल-भात योजना – 31 संचालित केन्द्र
विशेष दाल-भात योजना-40 संचालित केन्द्र
अतिरिक्त दाल-भात योजना-33 संचालित केन्द्र
विशिष्ट दाल-भात योजना-22 संचालित केन्द्र
कुल 126 संचालित केन्द्र
पिछले दो माह से अबतक कुल 14,61,132 व्यक्तियों को खाना खिलाया जा चुका है.
नामकोम प्रखण्ड स्थित राज्य खाद्य निगम गोदाम का भी औचक निरीक्षण अपर मुख्य सचिव के द्वारा किया गया. निरीक्षण में सहायक गोदाम प्रबंधक, नामकोम एवं परिवहन-सह-हथालन अभिकर्ता गोदाम पर उपस्थित थे। माह मई 2020 के आवंटित खाद्यान्न के विरूद्ध अधिकांश जन वितरण प्रणाली दुकानों पर पहुँचा दिया गया था। जाँच में राज्य खाद्य निगम गोदाम, नामकोम की क्षमता छोटा एवं काफी जर्जर स्थिति में पाया गया। सचिव महोदय द्वारा प्रखण्ड मुख्यालय में भूमि चिन्ह्ति कर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया ताकि शीध्र नया गोदाम तैयार कराया जा सके.
निरीक्षण के समय संजय कुमार, निदेशक, खाद्य एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय, झारखण्ड राँची-सह-प्रबंध निदेशक, झारखण्ड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड, मुख्यालय, राँची, श्री अन्नय मित्तल, उप विकास आयुक्त, राँची, श्रीमती मीना, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, राँची, श्री राकेश वर्मा, सहायक जिला आपूर्ति, श्री शम्भु नारायण विद्यार्थी, पणन पदाधिकारी, अनुभाजन क्षेत्र, राँची उपस्थित थे.