खास बातें:-
-
2017-18 की रिक्ति के विरूध अब तक प्रोन्नति नहीं, तीन साल हो गई देरी
-
निदेशक, ज्वाइंट सेक्रेट्री, एडिशनल सेक्रेट्री तक ही पहुंच पाते है प्रमोटी आईएएस
रांचीः झारखंड कैडर के प्रमोटी आईएएस मेन स्ट्रीम तक भी नहीं पहुंच पाते हैं. वजह यह है कि प्रमोशन में देरी हो जाती है. 2015-16 की रिक्ति की विरूद्ध 2019 में राज्य सेवा के 28 अफसरों को आईएएस संवर्ग में प्रोन्नति मिली, जबकि उन्हें 2016 में ही प्रोन्नति मिल जानी चाहिए थी.
इस हिसाब से प्रोन्नति पाने में तीन साल की देरी हो गई. इसके कारण प्रोन्नति पाए 22 प्रमोटी आईएएस सचिव रैंक तक भी नहीं पहुंच पाएंगे. उनका कार्यकाल निदेशक, ज्वाइंट सेक्रेट्री, स्पेशल सेक्रेट्री और एडिशनल सेक्रेट्री तक ही सिमट कर रह जाएगा.
अब 2017-18 के रिक्त पदों के विरूद्ध 15 अफसरों को प्रोन्नति दी जानी है. यह मामला भी कोरोना इफेक्ट के कारण लगभग 60 दिनों से लटका हुआ है.
आईएएस में प्रमोशन के लिए यूपीएससी ने 23 मार्च को रांची में बैठक की तिथि निर्धारित की थी. कोरोना इफेक्ट के कारण यह बैठक भी टल गई. इस बैठक में 2017 के लिए रिक्त पद 12 और 2018 के लिए तीन रिक्त पदों के विरूद्ध प्रोन्नति दी जानी है.
जून के पहले सप्ताह में बैठक होने की संभावना
प्रोन्नति के लिए तैयार सूची में टॉप 15 में आनेवाले में अधिकारी बैठक के लगातार टलते जाने से चिंतिंत हैं, क्योंकि इनमें से कई ऐसे अफसर हैं जो 2021 से 2022 के बीच ही रिटायर कर जाएंगे.
वहीं सरकार के लिए वर्ष 2019 की रिक्ती भी लंबित है. 2019 के लिए 12 पदों पर प्रोन्नति दी जानी है. इस संबंध में अब तक अफसरों की सूची भी यूपीएससी को नहीं भेजी गई है.
अगर 2017-18 के रिक्त पदों के खिलाफ प्रोन्नति का रास्ता साफ हो जाता है तो 2019 के लिए रिक्त पड़े 12 पदों के लिए भी प्रोन्नति की संभावना भी बढ़ जाएंगी.
सचिव रैंक तक पहुंचने के लिए 16 साल की सेवा जरूरी
नियम के मुताबिक सचिव रैंक तक पहुंचने के लिए 16 साल की सेवा जरूरी है. आईएएस संवर्ग में प्रमोशन पाए अफसरों की गिनती 2006 बैच से होगी. इसमें 16 साल जोड़ दिया जाए तो 2022 होता है. इससे पहले ही 23 प्रमोटी आईएएस रिटायर हो जाएंगे. सचिव रैंक तक सिर्फ पांच प्रमोटी आईएएस ही पहुंच सकते हैं.
ये अफसर ही सचिव रैंक तक पहुंच सकते हैं
- चंद्रमोहन कश्यप(31-07-2022),
- शिशिर कुमार सिन्हा(30-6-2022),
- राजेश पाठक(31-05-2022),
- दिलीप टोप्पो(31-07-2022), और
- कमलेश्वर प्रसाद सिंह(31-01-2024) शामिल हैं
इन प्रमोटी आइएएस का सेक्रेट्री रैंक तक पहुंचना मुश्किल
- चिरंजन कुमार 31-12-2021
- कमल जॉन लकड़ा 31-01-2022
- इकबाल अंसारी 31-01-2021
- उदय प्रताप 28-02-2021
- राजकुमार 30-04-2021
- रामलखन प्रसाद गुप्ता 31-10-2021
- दिनेश प्रसाद 31-11-2021
- रामाकांत सिंह 30-10-2020
- विनय राय 31-10-2020
- गणेश कुमार 31-07-2020
- शशिधर -30-08-2021
- दीपक शाही 30-11-2021
ये हो गए रिटायर
- रणेंद्र कुमार 29-02-2020
- जगत नारायण प्रसाद 31-05-2020
- अनिल कुमार सिंह 31-05-2020
- संजय सिंह 29-02-2020
- दानियल कंडुलना 29-02-2020
- सुचित्रा सिन्हा 31-09- 2019
- बद्रीनाथ चौबे 31-01-2020
- अशोक सिंह 31-01-2020
- अनिल राय 31-05-2020
- रमेश दूबे 31-07-2019