रांची: विभिन्न राज्यों में फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूरों का झारखंड आना जारी है. बीते दो दिनों में मुंबई, अंडमान निकोबार, लेह-लद्दाख से प्रवासियों को लेकर फ्लाइट रांची पहुंची. उनका आना लगातार जारी है.
वापस लौटने वाले प्रवासियों को भी राशन देने की योजना है. इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना होगा. प्रवासियों का ब्लॉक स्तर पर बीडीओ और शहर में सीओ रजिस्ट्रेशन करेंगे.
विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी (एसओआर) मीना ने बताया कि प्रवासियों को अगले माह से राशन देने की तैयारी है. प्रखंडों में खाद्यान्न भेज दिया गया है. प्रवासियों की सूची मंगाई गई है.
सूची मिलते ही राशन का आवंटन शुरू हो जाएगा. प्रत्येक प्रवासी को 10 किलो अनाज दिया जाएगा. जिन्हें राशन चाहिए, उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना होगा. राशन बांटने के लिए आपूर्ति विभाग वार्ड और पंचायतों में डीलरों को चिह्नित कर रहा है.