शिवपुरी : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला अस्पताल के प्रसव वार्ड मैं गर्भवती महिलाओं के पलंग पर उनके अटेंडर आराम से सोते नजर आ रहे हैं. यहीं नहीं केएमसी वार्ड में गर्भवती महिलाएं जमीन पर सोती दिखाई दे रही हैं. संबंधित अधिकारी के फोन लगाने पर फोन नोटरिचेवल बता रहा है. हालत यह है कि केएमसी वार्ड में मौके पर कोई भी स्टाफ भी मौजूद नहीं था.
शिवपुरी जिले में अभी तक 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिला अस्पताल के हालात ऐसे ही रहे तो कोरोना के मरीजों की संख्या और भी बढ़ सकती हैं. फिर भी जिला अस्पताल में कोई भी सावधानी बरती नहीं जा रही हैं. जिला अस्पताल स्टॉफ की लापरवाही को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इनको कोरोना से कोई डर ही नहीं है.जिला अस्पताल में ना ही कोई मार्क्स लगाए हुए दिखाई दे रहा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है