रांची. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था और एमजीएम की व्यवस्था सुधारने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में आज 3 शव वाहन (मोक्ष वाहन) की शुरुआत उनकी पहल से की गई.
उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि लगातार शिकायत आती थी कि शव को ले जाने के लिए प्राइवेट एम्बुलेंस ज्यादा पैसे की डिमांड करते थे, साथ ही कभी कभी मार पीट और दुर्व्यवहार की शिकायत भी आती थी.
मृत्यु के बाद परिजनों की व्यथा और पीड़ा और बढ़ जाती थी, इसलिए पहले चरण में 3 शव वाहन की शुरुआत की गई हैं. वीपीएल के लिए निःशुल्क, सामान्य के लिए 10 किलोमीटर तक 500 रुपये लगेंगे. तीनों वाहनों की शुरुआत हो चुकी हैं जिसे लोग नम्बर से या अस्पताल में सम्पर्क कर ले सकते हैं, सामान्य लोगों के लिए 10 किलोमीटर तक 500 रुपये और उससे अधिक किलोमीटर के लिए प्रति किलोमीटर 9 रुपये लगेंगे, जबकि गरीबों और बीपील लोगों के लिए ये सुविधा निःशुल्क होगी.