रांची:
1394 लोगों ने 44 लाख रुपए टैक्स का भुगतान ऑफलाइन के जरिये जमा किया
कोरोना ने दो माह से जिंदगी की रफ्तार पर भले ही ब्रेक लगा दिया हो. लेकिन, बावजूद इसके शहरवासियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए दो माह में 1.90 रूपये होल्डिंग टैक्स जमा किया है. वह भी उस विषम परिस्थिति में जब न तो मकान मालिकों को किरायेदारों से किराया मिल रहा है और न ही लोगों की पहले जैसी कमाई हो रही है. कई लोगों की सैलरी भी कट चुकी है. सबसे अच्छी बात यह भी रही कि इस लॉकडाउन में नगर निगम की ओर से भी टैक्स देने के लिए किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं बनाया जा रहा था. इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने टैक्स देकर यह बता दिया कि ये शहर हमारा है और हम टैक्स नहीं देंगे तो विकास प्रभावित होगा. जानकारी के मुताबिक नगर विकास विभाग ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के होल्डिंग टैक्स का भुगतान बिना ब्याज के 31 मई तक करने की छूट दी थी, इसका भी लोगों ने फायदा उठाया.
कोरोना ने बना दिया लोगों को हाईटेक लगभग 80 प्रतिशत लोगों ने भरा ऑनलाइन टैक्स :
अप्रैल और मई में रांची नगर निगम को कुल 6208 लोगों ने होल्डिंग टैक्स दिया. इसमें कुल 4814 लोगों ने ऑनलाइन मोड में 1.46 करोड़ रुपए जमा किया. वहीं, मात्र 1394 लोगों ने ऑफलाइन जनसुविधा केन्द्रों पर जाकर 44 लाख रुपए टैक्स का भुगतान किया. अंतिम दिन कुल 40 लाख रुपए होल्डिंग टैक्स जमा हुए.
पिछले दो माह में 16 करोड़ टैक्स जमा हुए थे : मनोज कुमार
नगर निगम के नगर आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि यह नगर निगम के लिए अच्छीै बात है कि लोगों ने लॉकडाउन में भी होल्डिंग टैक्स जमा किये हैं. इससे पहले दो माह में 16 करोड़ रूपये होल्डिंग टैक्स जमा हुए थे. चुंकि, लॉकडाउन होने की वजह से डोर टू डोर कलेक्शन नहीं हो पाया इसलिए लोगों ने ऑनलाइन ही पैसा जमा किया है.