रांची. : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दुमका कारा के अर्धनिर्मित शौचालय में बंदी गोवर्धन पुजहर द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में उसके आश्रितों को दो लाख रुपए का मुआवजा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. ज्ञात हो कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा 21 नवंबर 2018 को दुमका कारा में बंदी गोवर्धन पुजहर द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले की जांच में कारा प्रशासन की लापरवाही सामने आई थी. ऐसे में आयोग ने मृतक के आश्रित को दो लाख रुपए मुआवजा देने की अनुशंसा सरकार से की थी.