रांची: पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने अपने प्रयास से पिछले कई महीनों से अटकी प्रबुद्ध नगर गृह निर्माण सोसाईटी, सिमलिया के अर्बन वाटर सप्लाई स्कीम मामले का पट्टाक्षेप कराया.
मंत्री ने अपनी उपस्थिति में प्रबुद्ध नगर गृह निर्माण सोसाईटी, सिमलिया, रांची और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का समझौता कराया. सोसाईटी द्वारा 12 जुलाई 2019 में जेएनएनयूआरएम अंतर्गत रांची शहरी जलापूर्ति योजना के लिये पाईप लाइन बिछाने को लेकर उच्च न्यायालय से स्टे आर्डर ले लिया गया था. इसकी वजह से कार्य बाधित हो गया था.
सोमवार को मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में प्रबुद्ध नगर गृह निर्माण सोसाईटी की तरफ से याचिकाकर्ता राजेन्द्र पांडेय द्वारा समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया गया. समझौता के अनुसार (Alignment) संरेखण में परिवर्तन कर इस योजना को शुरू किया जायेगा. इस योजना के अंतर्गत प्रबुद्ध नगर गृह निर्माण सोसाईटी में 516 मीटर, 900 एमएम व्यास का डीआई पाईप बिछाया गया था. सोसाईटी द्वारा आपत्ति के कारण उक्त योजना का कार्य रूका हुआ था जिसे मंत्री मिथिलेश ठाकुर के प्रयास से सुलझा लिया गया है. अब इस योजना का कार्य शुरू हो जायेगा. इस योजना के संपन्न हो जाने से लगभग एक लाख से अधिक लोगों को जलापूर्ति का लाभ मिलेगा. इस योजना के चालू होने के उपरांत पुंदाग, फोबडीह, चापूटोली, पिस्का मोड़, हरमू एवं सेक्टर-2 के निवासियों को निर्बाध पेयजलापूर्ति हो सकेगी.