मुंगेर : जमालपुर प्रखंड के मुख्य डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में जीरो बैलेंस पर खाता खोला जा रहा है. खाता खुलवाने के लिए डाकघर कार्यालय परिसर में लोगों की काफी संख्या भीड़ लग रही है. भेड बकरियों की तरह एक दुसरे पर चढते हुए नजर आ रहे हैं लोग. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का खुले तौर पर उल्लंघन हो रहा है. मुख्य डाकघर का देख कर ऐसा लग रहा है कि जैसे कोरोना का भय समाप्त हो गया है. वहीं पोस्ट मास्टर दिनेश कुमार ने बताया इस खाते से उज्जवल योजना का सब्सिडी पीएम किसान सम्मान योजना निधि के अलावा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सहायता राशि का लाभ उठा पाएंगे. उन्होंने बताया कि मोबाइल नंबर आधार कार्ड और ₹100 में खाता खोला जा रहा है.खाता खुलवाने वालों की संख्या ज्यादा होने पर नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है.