प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव पहुंच गए हैं। केरल के कोच्चि से रवाना होने के बाद वह माले एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। पीएम यहां की संसद को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने आज केरल के कोच्चि एयरपोर्ट से मालदीव के लिए उड़ान भरी थी। मालदीव में पीएम मोदी को यहां के सर्वोच्च सम्मान ‘निशान इज्जुद्दीन’ से भी सम्मानित किया जाएगा। दूसरे कार्यकाल में पीएम मोदी का ये पहला विदेशी दौरा है।
Maldives: Prime Minister Narendra Modi arrives at Republic Square in Male; received by President of Maldives Ibrahim Mohamed Solih. pic.twitter.com/lDg2biQBw8
— ANI (@ANI) June 8, 2019
पीएम मोदी माले के रिपब्लिक स्क्वायर पहुंचे जहां राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने उनकी आगवानी की। यहां पर उनके सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम भी हुआ।
मालदीव के बाद पीएम मोदी रविवार को श्रीलंका का भी दौरा करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनका मालदीव और श्रीलंका का दौरा ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति की अहमियत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह विदेश यात्रा दोनों समुद्री देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी।
निशान इज्जुद्दीन से होंगे सम्मानित
मालदीव के विदेश मंत्री शाहिद ने ट्विटर पर कहा कि ‘द मोस्ट ऑनरेबल ऑर्डर ऑफ द डिस्टींगुइश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन’ मालदीव का सर्वोच्च सम्मान है जिसे विदेशी हस्तियों को दिया जाता है। उन्होंने ट्वीट किया कि मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने मोदी को सर्वोच्च सम्मान ‘द मोस्ट ऑनरेबल ऑर्डर ऑफ द डिस्टींगुइश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन’ से सम्मानित करने का निर्णय किया है। शाहिद ने ट्वीट में ‘नमस्कार और स्वागतम’ शब्द का भी इस्तेमाल किया।
दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की पहली विदेश यात्रा
मालदीव की यात्रा आपसी रिश्तों को और गहरा करेगी
कोस्टल सर्विलांस रडार सिस्टम करेंगे लॉन्च
Abdulla Shahid, Maldives Foreign Minister: The President has announced his decision to confer on PM Narendra Modi,Maldives’ highest honour accorded to foreign dignitaries, “The Most Honourable Order of the Distinguished Rule of Nishan Izzuddeen” during PM’s visit today.(file pic) pic.twitter.com/IhSf4sMfAZ
— ANI (@ANI) June 8, 2019