मुंगेर : इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार प्रदेश कमेटी ने प्रमंडल स्तर पर संगठन विस्तार को लेकर बिहार प्रदेश कमेटी ने धरहरा प्रखंड के दरियापुर गुमटी निवासी डॉ शशि कांत सुमन को प्रमंडलीय अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है.
यह जानकारी एसोसिएशन के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत कुमार विद्यार्थी ने दी. प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत विद्यार्थी ने बताया कि जिले के वरीय पत्रकार डॉ शशि कांत सुमन को प्रमंडलीय अध्यक्ष बनाये जाने से संगठन और मजबूत होगा. वहीं प्रमंडलीय अध्यक्ष के पद पर डॉ शशि कांत सुमन को मनोनीत किए जाने से पत्रकारों में हर्ष देखा जा रहा है. डॉ शशिकांत को बधाई देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार संतोष सहाय, सुजीत मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत कुमार विद्यार्थी, प्रदेश सचिव सुनील कुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष लाल मोहन महाराज, न्यूजवार संपादक संजीव सिंह, के एम राज, प्रिंस दिलखुश, मो. इम्तियाज, शिव शंकर, मनीष राजहंस, अजीत कुमार सिंह, , रमन कुमार, संजय प्रसाद सिंह, पुनीत सिंह, रमन कुमार, प्रिंस कुमार, संजीव कुमार, मधुसूदन आत्मीय, निरंजन कुमार, ओम प्रकाश पोद्दार, विकास कुमार सिंह, अमित कुमार, दीपक कुमार शामिल है. इधर मनोनीत डॉ शशि कांत सुमन ने अपने मनोनयन पर कहा कि संगठन ने जो उन पर आस्था और विश्वास जताया है, उस पर वे खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे और पत्रकारों के हक और हकूक की लड़ाई में वह हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.