रांची: झारखंड में 05 जून शुक्रवार को शाम 7 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के और मरीज निकले. इनमें 12 हजारीबाग से और1जमशेदपुर से निकले हैं. इससे पूर्व आज लातेहार से 5 और नये कोरोना पॉजिटिव मरीज ती पुष्टि हुई है. इन नये मरीजों के साथ झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 878 हो गयी है.
इससे पहले आज सिमडेगा से 15, लातेहार से 1 और गुमला से 1 मरीज की पुष्टि हो चुकी है. आज अबतक कुल 22 मरीज सामने आ चुके हैं
झारखंड में शुक्रवार को 22 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 864 केस हो गये हैं.
इसके पूर्व गुरुवार को राज्य में 62 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. इनमें जमशेदपुर के 14, कोडरमा के 13, गढ़वा के 10, सिमडेगा के 10 (इटकी 7, रिम्स 2, मेडिका 1), हजारीबाग के 4, गुमला के 3, खूंटी के 3, लातेहार के 1, पलामू के 1, बोकारो के 1, सरायकेला के 1 और रांची के 1 व्यक्ति शामिल हैं.
गुरुवार को कोविड-19 के 69 मरीज ठीक भी हुए थे, जबकि एक की मौत हुई थी.