रांची: आज विधायक डॉ इरफान अंसारी ने भाजपा के शीर्ष नेताओं पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सिर्फ घर बैठकर पत्र लिखने से या फिर व्रत रखने से झारखंड की स्थिति नहीं सुधर सकती. मैं अपने वेतन का पैसा देकर भाजपा के शीर्ष नेता अर्जुन मुंडा, रघुवर दास, बाबूलाल मरांडी, सीपी सिंह को चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली जाने का किराया दूंगा ताकि यह लोग झारखंड की समस्या को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रखेंगे और झारखंड के लिए आर्थिक पैकेज लेकर आएंगे. इस वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण झारखंड में वित्तीय संकट आ गई है परंतु केंद्र सरकार झारखंड को पूरी तरह से नजरअंदाज कर रही है. झारखंड में भाजपा की सरकार नहीं होने के कारण केंद्र सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. यह सरासर गलत है.
आगे विधायक ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन सरकार का गठन कब हुआ जब राज्य का खजाना खाली मिला. पूर्व की सरकार ने झारखंड को दोनों हाथों से लूटने का काम किया. उसके तुरंत बाद झारखंड कोरोना वायरस के चपेट में आ गया. फिर भी राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं और हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इन समस्याओं से उबर कर बाहर आ सके. ऐसे में केंद्र सरकार को भी आगे बढ़कर इनकी मदद करनी चाहिए और आर्थिक पैकेज की घोषणा करनी चाहिए.