लखीसराय : शुक्रवार को लखीसराय जिले में एक साथ कोरोना पॉजिटिव के 4 मरीज मिले. इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 66 हो गई है.
दोपहर के बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा पॉजिटिव मरीजों की सूची जारी की गई. जिले में प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मच गया है. पूर्व की तरह इस बार भी लखीसराय स्वास्थ्य विभाग पॉजिटिव मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री बताने हांफता नजर आ रहा है. इनमे से तीन बड़हिया के है एक लखीसराय शहरी क्षेत्र का है.
सभी की ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर संपर्क में रहने वाले लोगों की सूची बनायी जा रही है. इस नए मामले के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 66 हो गई है. इनमें 18 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. टोटल 48 केश एक्टिव हैं