लखीसराय: लखीसराय पिपरिया थाने के अंतर्गत रामचंद्रपुर गांव में राजा हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रेम कुमार ने आज कोर्ट के सामने किया आत्मसमर्पण. आपको बताते चलें कि बीते 18 मई को देर शाम प्रेम कुमार और उनके साथियों के द्वारा पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव में मुख्य चौक पर खड़े राजा नामक युवक की देर शाम अंधाधुंध गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई थी.
प्रेम कुमार और राजा कुमार दोनों एक अच्छे दोस्त थे. परंतु हत्या से कुछ दिन पूर्व शराब बिक्री को लेकर आपशी विवाद हो गया था. जिसके बाद प्रेम कुमार के द्वारा राजा कुमार की हत्या कर दी गई थी. शनिवार को मुख्य आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पुलिस की लगातार छापेमारी और दबिश से घबराकर न्यायालय में किया आत्मसमर्पण. पुलिस बाकी आरोपियों को खोजने में संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है.