शशिभूषण दूबे कंचनीय
फतेहपुर
पुलिस ने चोरी की एक कार के साथ दो अंतर प्रांतीय वाहन चोरों को पकड़ लिया. दोनों बदमाश विभिन्न प्रांतों के शहरों से कार चोरी कर बेचने का काम करते हैं, जिनके खिलाफ कई थानों में मुकदमे भी दर्ज हैं.
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस शनिवार की भोर गश्त में थी. तभी उन्हें पता चला कि कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव के समीप अमेंना मोड़ पर चोरी की कार के साथ दो संदिग्ध युवक खड़े हैं. पुलिस पहुंची तो युवकों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. उन्हें कार समेत कोतवाली लाया गया. इनसे पूछताछ की गई. जिनमें से एक ने अपना नाम किशन कश्यप, उम्र 25 वर्ष पुत्र भरत सिंह कश्यप निवासी काशीराम कॉलोनी सिविल लाइन इटावा बताया. दूसरे युवक ने अपना नाम अभिजीत उर्फ लाला वर्मा उम्र 27 वर्ष पुत्र जितेंद्र वर्मा पक्का तालाब पुरबिया कोतवाली इटावा बताया. दोनों शातिर चार पहिया वाहन चोर है. दोनों बदमाश दिल्ली नोएडा गुड़गांव सहित कई विभिन्न प्रांतों में कार चोरी करते हैं. और उसे बेचने का काम करते हैं चोरी की कार के साथ अंतर प्रांतीय चोरों को पकड़ने में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह सब इंस्पेक्टर इजहार अहमद हेड कांस्टेबल शहनवाज के अलावा कांस्टेबल संदीप तिवारी विवेक कुमार तथा महिला कांस्टेबल कंचन शर्मा मौजूद रहे.