छत्तीसगढ़: सीमा सुरक्षा बल के एक जवान ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. यह घटना छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिला का है. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र में आने वाले गोड़ा और डोटोमेट गांव के बीच एक बीएसएफ जवान सुरेश कुमार ने अपनी सर्विस रायफल एके 47 से खुद को गोली मार ली.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में तैनात 157वीं बटालियन के जवानों को शुक्रवार को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. दल के जवान जब शनिवार सुबह वापस लौट रहे थे तब अपने शिविर से लगभग दो सौ मीटर पहले कुमार ने खुद को गोली मार ली जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद अन्य जवानों ने शव को शिविर में पहुंचाया हालांकि घटना के कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है. सुरेश ने खुद को गोली क्यों मारी इसका कारण अभी किसी को नहीं पता है.