जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर का शोपियां जिला रविवार सुबह ही गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज गया है. पुलिस के मुताबिक शोपियां के रेबन इलाके में सुरक्षा बलों के ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर शुरू हुआ.
सेना, CRPF और SOG का ज्वाइंट ऑपरेशन
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, जैनपोरा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 178वीं बटालियन, राष्ट्रीय राइफल्स (RR) और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने शोपियां में एक ज्वाइंट ऑपरेश चला कर इलाके को घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया.
इस दौरान सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर चल रहा है. ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इलाके में दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका है.
यारीपोरा आतंकियों का पुलिस पार्टी पर हमला
बता दें कि इससे पहले 4 जून को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम इलाके के यारीपोरा बाजार में आतंकवादियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था, जिसमें एक आम नागरिक घायल हो गया था.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिविलियन के सीने में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आतंकवादी एक वाहन के जरिए यारीपोरा के कंजिकुल्ला इलाके में आए थे. इस दौरान उन्होंने पुलिस पार्टी को निशाना बनाया. हालांकि इस दौरान सभी जवान सुरक्षित रहे, लेकिन एक सिविलियन घायल हो गया.