नई दिल्ली: दिल्ली में बेड्स की कालाबाजारी और केजरीवाल सरकार की अस्पतालों को दी गई चेतावनी को लेकर हिंदी के मशहूर कवि और आम आदमी पार्टी के नेता रहे कुमार विश्वास ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अपने निकम्मेपन का ठीकरा केंद्र और एमसीडी पर फोड़ते-फोड़ते थक गए तो डॉक्टरों पर ठीकरा फोड़ दिया.
कुमार विश्वास ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (DMA) को संबोधित करते हुए लिखा है कि अरे आप सब डाक्टर्स बिल्कुल बुरा मत मानिए! आप बस पीड़ितों का इलाज करते रहिए प्लीज़. ज़िम्मेदारी का ठीकरा मोदी-केंद्र-MCD पर फोड़ते-फोड़ते इस बार थककर अपने निकम्मेपन का ठीकरा आप लोगों पर फोड़ दिया है बस ! चुनावों से ठीक पहले फ़िर माफी मांग लेगा! आदत है इस आज़माए हुए नुस्ख़े की.
सर गंगाराम अस्पताल के खिलाफ FIR
बता दें कि केजरीवाल सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल के खिलाफ कथित रूप से कोविड-19 (Covid19) के नियमन संबंधी मानकों का उल्लंघन करने के लिये मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली सरकार की शिकायत पर पुलिस ने यह प्राथमिकी दर्ज की है. इसकी दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की है.
अपमानित महसूस कर रहे डॉक्टर
डीएमए ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल कोरोना वायरस के मरीजों को भर्ती करने और उनका टेस्ट करने के लिए डॉक्टरों को चेतावनी दे रहे हैं और अस्पतालों को धमका रहे हैं उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. इसके साथ ही DMA ने सर गंगाराम अस्पताल के खिलाफ दर्ज किए गए एफआईआर की भी निंदा की है. डीएमए अध्यक्ष की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस महामारी संकट के समय जो डॉक्टर अपनी जान को खतरे में डालकर पिछले 2 महीनों से बिना थके दिल्ली के लोगों की सेवा कर रहे हैं. उनके साथ जिस तरह का व्यवहार हो रहा है उससे वो अपमानित महसूस कर रहे हैं.