पंजाब: चंडीगढ़ में एक 23 साल के होटल मैनेजमेंट छात्र ने एक होटल व्यवसायी के घर के बाहर गोलीबारी की, क्योंकि वो अपना हुनर दिखाकर गैंग में शामिल होना चाहता था. ये कहानी सुनने में थोड़ी फिल्मी लगती है लेकिन सच है. करण शर्मा नाम का यह छात्र मोहाली के एक प्राइवेट विश्वविद्यालय में पढ़ाई करता है. वह मूलत: लुधियाना के लोहारा कॉलोनी का रहने वाला है.
पुलिस का कहना है कि करण नाम का यह छात्र लॉरेंस बिश्नोई गैंग में शामिल होना चाहता था. गैंगस्टर दीपू ने इस छात्र को यह पहला टास्क दिया था. सेक्टर 33 स्थित होटल व्यवसायी के घर के बाहर गोलीबारी करने के एवज में करण शर्मा को 10 हजार रुपये देने की बात भी कही गई थी.
गैंगस्टर दीपू फिलहाल अंबाला जेल में बंद है. करण फेसबुक के जरिए फरवरी महीने में उसके संपर्क में आया था. पुलिस ने बताया कि दीपू ने करण को गोलीबारी करने के बदले में 10 हजार रुपये देने की बात कही थी. करण को अभी पैसे नहीं मिले हैं. चंडीगढ़ पुलिस ने शनिवार को मौली जागरण क्षेत्र से करण को गिरफ्तार किया था.
पुलिस के मुताबिक करण शर्मा ने व्यवसायी के घर के बाहर पांच से छह राउंड फायरिंग की थी. जबकि घर के बाहर कुल 17 राउंड गोलियां चली थीं. इस मामले में अब तक करण शर्मा को मिलाकर तीन आरोपी पकड़े जा चुके हैं.
करण शर्मा के अलावा चंडीगढ़ पुलिस ने एक जिम मालिक गुरसेवक उर्फ गुरी को भी गिरफ्तार किया है. गुरी इस गैंग के लिए सभी तरह की मदद उपलब्ध करवाता था. गिरफ्तार होने वाले तीसरे व्यक्ति का नाम कुलविंदर सिंह उर्फ काला है.
पुलिस को जांच में पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई, गोलीबारी के जरिए शराब व्यवसायी अरविंद सिंगला को डराना चाहता था, जिससे कि वो रंगदारी मांग सके. लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल राजस्थान के भरतपुर जेल में बंद है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जेल के अंदर से ही अपना नेटवर्क चला रहा है.
बताया जा रहा है कि उसने अपने सहयोगी दीपू को व्हाट्सएप कॉल कर शूटर अरेंज करने को कहा था. ये वही लॉरेंस बिश्नोई है जिसने फिल्म स्टार सलमान खान को धमकी दी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. माना जा रहा है कि जल्द ही कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.