बिहार: भागलपुर के आदमपुर-कचहरी रोड के बीच डीडीसी आवास के सामने चंद्रवती गली में शनिवार देर शाम पुलिस ने सेक्स रैकेट के अड्डे पर छापेमारी की.
पुलिस ने महिला समेत तीन युवतियों और एक युवक के साथ संचालक अनिल साह उर्फ बबलू साह को गिरफ्तार किया है. जोगसर थाने पर सिटी डीएसपी राजवंश सिंह के नेतृत्व में महिला पुलिस की टीम जांच कर दूसरे ठिकाने पर छापेमारी की तैयारी कर रही थी.
एसएसपी आशीष भारती को सूचना मिली थी कि जेल से छूटे मोजाहिदपुर थाने के मारुफचक मोहल्ले का बबलू साह फिर से शहर में सेक्स रैकेट का संचालन कर रहा है.
सादे लिवास में पुलिस ने पहले स्व. सुद्धांशु सिंह के मकान की रेकी की. उसके बाद सिटी डीएसपी के नेतृत्व में जोगसर थाना प्रभारी विश्वबंधु कुमार के साथ महिला दारोगा और सिपाही को टीम में शामिल कर रात करीब आठ बजे मकान की घेराबंदी की.
छापेमारी के दौरान कोलकाता, जमशेदपुर और सबौर की तीन लड़कियां बरामद की गई. उसके साथ अलीगंज की रहने वाली बबलू साह की कथित पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे बबरगंज थाने के वारसलीगंज मोहल्ले के राहुल कुमार साह को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि बबलू साह और उसकी कथित पत्नी शहर में सेक्स रैकेट का संचालन कर रहा है.
पकड़ी गई युवतियों का कहना है कि बबलू साह ने उसे लाया है. जांच में पता चला कि जेल से छूटने के बाद बबलू साह ने होली के बाद मकान किराये पर लिया था.
महिला को पत्नी और लड़कियों को बहन व साली बनाकर रखता था. छापेमारी में महिला दारोगा जया भारती, प्रियंका कुमारी, अंशु कुमारी, प्रिया कुमारी शामिल थी.