तेलंगाना: मंचिरियाल जिले के दंडेपल्ली मंडल में बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर की घटना सामने आई है. टक्कर इतनी तेज थी कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए. बस ड्राइवर ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
बस में सवार 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर बुरी तरह घायल अवस्था में ट्रक में फंसा हुआ था. बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला गया.
ट्रक ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस और ट्रक की तेज रफ्तार ही इस दुर्घटना की पहली वजह मानी जा रही है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.