शिवपुरी: कोलारस थाना क्षेत्र के तहत ग्राम श्यामपुरा में एक ट्रक के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी.
घटना में दो की मौत हो गई. धांधू पुत्र श्यामा आदिवासी व झुनिया बाई पत्नी कम्मो आदिवासी निवासी ग्राम श्यामपुरा किसी काम से जा रहे थे. तभी पीछे से तेज गति से आ रहे वाहन के चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी.
घटना में धांधू व झुनिया गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पुलिस इलाज के लिए अस्पताल लेकर आई, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी हैै.