रांची: रांची के सोनाहातु थाना क्षेत्र के बांसबन पहाड़ सेरेंगहातु में पत्थर की आड़ में एक शव बरामदगी मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान धर्मेंद्र महतो के रूप में की गयी है. बताया गया है कि शव से दुर्गंध होने के बाद पुलिस ने धर्मेन्द्र महतो के शव को बरामद किया गया था.
अनुसंधान के क्रम में प्राथमिक अभियुक्त रवि कोईरी उर्फ रवींद्र कोईरी को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया. उसने बताया कि 3 जून की सुबह वह अपने मृतक दोस्त धर्मेन्द्र महतो के साथ पैशन प्रो-मोटरसाईकिल से सोनाहातु बाजार आया और खाता से 1100 रुपये निकाल कर आपस में बराबर कांट कर नाकेडीह हड़िया पीने गया.
इस दौरान सेरेंगहातु से बिरसा महतो और उसका दोस्त सुनील महतो आया और मुर्गा बनाकर सभी ने खाया. फिर सुनील महतो वापस गांव चला गया, तो सभी पहाड़ पर गये और दारू पीने के क्रम में झगड़ा होने पर उसने चाकू निकाल कर मृतक धर्मेन्द्र के गर्दन पर रखा.
बिरसा ने चाकू छीन लिया और झगड़ा करने से मना कर उसने पत्थर उठाकर उसको मारना चाहा, तो वहां से वह भाग खड़ा हुआ. मृतक ने उसे धक्का दे दिया तो गुस्से में आकर उसी पत्थर से तीन-चार बार वार करने से उसकी मृत्यु हो गयी.
बाद में लाश को पत्थर से छिपाकर वह भाग निकला. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून लगा पत्थर, स्टील का तीन ग्लास, खैनी चूना, बीड़ी और पानी का बोतल,जिसमें शराब लाया गया था,उसे भी बरामद कर लिया गया है.