रंजीत कुमार,
सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के दिशा निर्देश में 2 गज की दूरी मास्क बहुत जरूरी, बनो मास्क फोर्स का हिस्सा खत्म करो कोरोना का किस्सा, आदि नारो के साथ जिला में कोरोना से आर पार की लड़ाई हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
इसी कड़ी में आज सीतामढ़ी के सुरसंड प्रखंड परिसर से कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रणधीर कुमार द्वारा बघारी पंचायत क्षेत्र के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसके तहत रोको और टोको के तहत मास्क उपलब्ध कराया जायेगा.
साथ ही हैंड वॉशिंग और हैंड सैनिटाइजर की भी व्यवस्था रथ में कई गई हैं, जो पूरे पंचायत में कोरोना वायरस से बचाव के जागरूकता का प्रचार प्रसार करेगी, साथ ही पोस्टर बैनर पंपलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जाना है.
मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ज्ञानेन्द्र कुमार झा, अंचल राजस्व पदाधिकारी मणिभूषण कुमार, बघारी पंचायत के मुखिया पद्ममराज भारद्वाज (पिन्टू) उपस्थित रहे.