मुंगेर: जिले में सोमवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. जो जिले के अलग अलग जगहों के है- जिनमें 3 असरगंज, 7 संग्रामपुर तथा एक टेटियाबंबर का पॉजिटिव मरीज है. सभी पॉजिटीव मरीज बाहरी राज्यों से आए प्रवासी है.
जिसे जिला प्रशासन द्वारा स्क्रीनिंग कर क्वारंटीन में रखा गया था. लेकिन पिछले दो-तीन दिनों टेटिया बंबर संग्रामपुर व असरगंज में जिस कदर कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में अब जिले में फिर से संक्रमण के नए चेन बनने का खतरा बढ़ रहा है.
स्थानीय लोगों की माने तो क्वारंटीन सेंटर से यदि प्रवासीयों को समय से पहले होम क्वारंटीन के लिए नहीं भेजा जाता तो जाता तो शायद यह वर्तमान समय मे स्थिति उत्पन्न नहीं होती.
जिले मे 11 नये कोरोना पॉजिटीव मरीज मिलने से अब जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 235 हो गई. जब की कुल एक्टीव मरीजों की संख्या 91 से 102 हो चुका है.
वहीं जिले में अब तक 133 मरीज इलाज के बाद ठीक हो कर अपने अपने घर जा चुके है.11 नये पाये पॉजिटिव मरीजों में असरगंज के 35, 16 वर्षीय 2 पुरूष व 30 वर्षीय एक महिला, संग्रामपुर के 20, 18, 35, 32, 45, 36, 34 वर्षीय 7 पुरूष और टेटियाबंबर क्षेत्र का 28 वर्षीय एक पुरूष मरीज शामिल है.