मुंगेर: एक बार फिर शहर में कोरोना के मरीजों में इजाफा हो रहा है. मुंगेर, जमालपुर कुछ दिनों पूर्व ही रेड़ जोन से उमड़ा खतरा फिर मंडराने लगा है. नए मरीज आने लगा है.
वहीं, शहर में लोग कोरोना से बेखौफ नजर आ रहे है. महाराष्ट्र, दिल्ली जैसे महानगरों में कोराना मरीजों में हर दिन इजाफा हो रहा है. जबकि वहां इंस्फराट्रेक्चर बेहतर है. उसके वाबूजूद कोरोना वहां थमने का नाम नहीं ले रहा है. उस तुलना में शहर की स्थिति ठीक नहीं होने पर भी लोग कोरोना को भूलने की चूक कर रहे है.
शहर के प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. दुकानदार भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हैं. सदर अस्पताल में भी यहीं हाल है.
अगर लोग इनके प्रति जागरुक नहीं हुए तो इसका अंजाम बुरा हो सकता है. मामले की गगंभीरता को देखते हुए पीएलवी निरंजन कुमार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार को आवेदन देकर स्थिति से अवगत कराया है.