रंजीत कुमार,
सीतामढ़ी: 1 माह बीत जाने के बाद भी सीतामढ़ी के रीगा चीनी मिल से लॉकडाउन के दौरान लगभग 400 मजदूरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. अब तक मजदूरों की सुधि लेने जिला प्रशासन या चीनी मिल के अधिकारी नहीं पहुंचे.
मजदूरों का लगभग करोड़ों रुपया का बकाया चीनी मिल पर है, ऐसे में मजदूर चीनी मिल के मुख्य द्वार पर दिन-रात बैठकर अधिकारी से मिलने या जिला प्रशासन से न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जबकि मजदूर भुखमरी की कगार पर हैं.