रांची: झारखंड की राजधानी रांची स्थित राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्प्ताल रिम्स के कोविड-19 वॉर्ड में भर्ती एक 69 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या बढ़कर हो गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो के फुसरो इलाके की रहने वाली महिला को मस्तिक आघात की शिकायत के बाद रांची के निजी अस्पताल मेडिका में भर्ती कराया गया था, जहां 5 जून को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे रिम्स के कोविड-19 वॉर्ड में भर्त्ती कराया गया था. इलाज के क्रम में महिला ने आज अंतिम सांस ली.
कोरोना संक्रमित महिला की मौत की बाद के आईसीएमआर के गाइडलाइन के मुताबिक अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है.
गौरतलब है कि झारखंड में अब तक जितने भी कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, वे सभी अधिक उम्र के थे और कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे.