रांची: कचहरी रोड स्थित अटल स्मृति वेंडर मार्केट में रौनक लौटने वाली है. इसके साथ ही सिटी के लोगों को सस्ते सामान खरीदने का भी मौका मिल जाएगा. करीब डेढ़ साल बाद नुकसान को देखते हुए रांची नगर निगम ने दुकानों का किराया अब आधे से भी कम करने का फैसला लिया है.
अब 90 रुपए प्रति स्क्वॉयर फीट के बजाय दुकानों का किराया 40 रुपए प्रति स्क्वॉयर फीट प्रतिमाह कर दिया गया है. इससे लंबे समय से खाली पड़ी दुकानों के लिए दुकानदार मिलने की उम्मीद जगी है. इसके लिए नगर निगम गंभीर हो गया है.
जानकारी के मुताबिक मार्केट की 47 दुकानों की निलामी नहीं हो पा रही थी. इनके लिए कोई किरायेदार ही नहीं मिल पा रहा था. किराया ज्यादा होने के कारण कई बार कोशिश के बावजूद दुकानें नहीं लग पायी. पिछले वर्ष जुलाई में दूसरे और तीसरे तल्ले पर कुल 75 दुकानों को किराये पर देने के लिए प्री बिड मीटिंग हुई थी.
इसमें दुकानों का बेस रेट 90 रुपए प्रति स्क्वॉयर फीट प्रतिमाह तय किया गया था. यानी 10/10 स्क्वॉयर फीट की कोई दुकान मार्केट में है, तो उसका बेस किराया प्रति माह 9000 रुपए के अलावा जीएसटी (18 प्रतिशत) तय किया गया था.
लेकिन, ज्यादा रेट होने के कारण कोई दुकान में रुचि नहीं ले रहा था. इसके बाद पिछले दिनों दुकान का रेट घटाकर 70 रुपये प्रति स्क्वायर फीट तय किया गया था. इसके बावजूद दुकानदारों ने कोई रुचि नहीं दिखाई. अब इस रेट को फिर से घटाकर 40 रुपए प्रति स्क्वायर फीट कर दिया गया है. यह रेट मार्केट के दूसरे तल्ले की 47 दुकानों के लिए है.
लगातार विवादों में रहा अटल मार्केट:
अटल मार्केट बनने के बाद से लगातार विवादों में रहा. इसके आवंटन को लेकर फुटपाथ दुकानदारों व पार्षदों ने गड़बडि़यां बतायीं. सात मार्च 2019 को रांची नगर निगम ने लॉटरी के माध्यम से अटल स्मृति वेंडर मार्केट में 420 से अधिक दुकानदारों को दुकानें आवंटित की थीं.
इससे दो दिन पहले ही चयनित फुटपाथ दुकानदारों का नाम सार्वजनिक किया गया था. इस सूची में कुछ ऐसे लोगों के नाम थे, जो वास्तव में फुटपाथ दुकानदार थे ही नहीं. इस पर वेंडिंग कमेटी में शामिल फुटपाथ दुकानदारों ने नगर निगम के अधिकारियों के समक्ष आपत्ति जतायी.
कुल 416 दुकानें हैं अटल मार्केट में:
अटल मार्केट में कुल 416 दुकानें हैं. इसके लिए 660 आवेदन निगम को प्राप्तर हुए थे. अब तक 325 दुकानें आवंटित किये जा चुके हैं. इनमें सिंगल दुकानों की संख्या