रांची: राजीव रंजन राजू ( समाज सेवी )ने बताया कि झारखंड में कोरोना वायरस महामारी अब जोर पकड़ रही है. खासकर बाहर से भारी तादाद में आए प्रवासी मजदूरों के चलते संक्रमण का खतरा कई गुणा बढ़ गया है. जाने अनजाने इन प्रवासियों के संपर्क में आने वाले सैकड़ों लोगों पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. उन्होंने बताया कि राज्य में 31 मार्च को कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था और इधर 2 महीनों में यह काफी जोर पकड़ चुका है
ऐसी स्थिति में बहुत ही अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है. हालांकि अब तक की लड़ाई में राज्य को सबसे बड़ी जीत यह हासिल हुई कि यहां कोरोना संक्रमण से मौतें कम हुई है. राजीव रंजन राजू ने बताया की कोरोना वायरस रोग ( कोविड 19 )एक नए वायरस के कारण होने वाला एक संक्रमण रोग है जो पहले मनुष्यों में पहचाना नहीं गया था.
वायरस खांसी, बुखार और अधिक गंभीर मामलों में निमोनिया जैसे लक्षण के साथ सांस की बीमारी ( फ्लू की तरह ) का कारण बनता है. इसलिए इस विषय पर सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की विशेष बैठक और परीक्षण की जरूरत है तभी हम सब मिलकर कोरोना वायरस से लड़ सकते हैं. इसके पहले राजीव रंजन राजू ने अपने आवास पर हीं लोगों को मास्क, ग्लव्स और सेनिटाइजर वितरण किया तथा लोगों से विनती की और कहा की इन सभी चीज़ों का उपयोग जरूर से जरूर करें एवं सामाजिक दूरी का भी पालन करें ताकि हम सभी राज्यवासियों को जल्द से जल्द इस वैश्विक महामारी से छुटकारा मिले.