लखीसराय: लखीसराय जिला पुलिस और एसटीएफ की टीम ने आज दिन में किउल स्टेशन से एक कुख्यात हार्डकोर नक्सली मंटून पासवान को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार नक्सली वैशाली जिले का रहने वाला है.
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली मंटून पासवान के ऊपर हत्या, हथियार तस्करी के अलावा अलग-अलग थानों में 1 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है. पुलिस इसकी गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है.
आपको बताते चलें कि लखीसराय पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स के साथ मिलकर लगातार नक्सलियों की गिरफ्तारी की जा रही है. कुछ दिन पूर्व ही हार्डकोर नक्सली दीपक राम और महंगु कोडा को गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस द्वारा लगातार की जा रही गिरफ्तारियां से नक्सलियों के बीच दहशत का माहौल है.