जम्मू: सेना के गश्ती दल ने आईईडी बरामद की. यह आईईडी जम्मू-कश्मीर के बारामुला हंदवाड़ा राजमार्ग पर बरामद की . जवानों ने इसकी सूचना आलाधिकारियों व बम निरोधक दस्ते को दी. मौके पर पहुंचकर बम निरोधक दस्ते ने इसे निष्क्रिय किया. इस घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है.
बता दें कि कश्मीर घाटी में आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों को मिल रही कामयाबी से आतंकी संगठन बौखला गए हैं. हाल ही में पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के आईईडी एक्सपर्ट अब्दुल रहमान और उसके साथियों के साथ मारे जाने के बाद सभी आतंकी संगठनों को सुरक्षाबलों पर आत्मघाती हमले करने के निर्देश दिए गए हैं. इससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.
आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के लेटर पैड पर जारी इस बयान पर कमांडर गाजी हैदर का नाम लिखा हुआ है जिससे यह पता चलता है कि बयान उसकी ओर से जारी किया गया है. सोशल मीडिया में वायरल बयान में कश्मीर में सक्रिय हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, अंसार गजवातुल हिंद, आईएसजेके, तहरीक उल मुजाहिदीन, अल उमर मुजाहिदीन, अल बदर, द रेजिस्टेंस फ्रंट आदि आतंकी संगठनों के आतंकियों को ये निर्देश जारी किए गए हैं. बयान में कहा गया है कि जब हम मारे जाते हैं तो सुरक्षाबल हमारे शव घरवालों को नहीं सौंपते. हम मौजूदा दौर में फिदायीन की तरह ही हैं. इसलिए फिदायीन हमले किए जाएं.