मथुरा: जिले के थाना फरह क्षेत्र अंतर्गत गांव रोसू के समीप मंगलवार आगरा से दिल्ली जा रही कार खड़े ट्रक में घुस गई. जिससे कार में सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई.
सूचना पर पहुंचे थाना फरह प्रभारी शेर सिंह ने कार में फंसे दोनों के शवों को बाहर निकाल शिनाख्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं सूचना पाकर परिजन भी मथुरा के लिए रवाना हो चुके हैं.
मंगलवार दोपहर इंस्पेक्टर फरह शेर सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश के शीतला गली बामोरखुर्द मुरैना निवासी जय किशन अपने बेटे राजेंद्र के साथ मंगलवार सुबह अपनी कार द्वारा आगरा से दिल्ली की ओर जा रहे थे कि अचानक कार चलाने वाले पुत्र राजेन्द्र को नींद की झपकी आने से अनियंत्रित कार गांव रोसू के समीप मोड़ पर खड़े ट्रक में जा घुसी.
हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई है. कार से मिले दस्तावेज के आधार पर उनकी पहचान हुई थी. परिजनों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमार्टम गृह भेजा जा चुका है.