मुंगेर: मुंगेर राज्य स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता रथ को जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिले के सभी क्षेत्रों में जागरूकता रथ भ्रमण कर लोगों को मास्क उपयोग करने के लिए जागरूक करेगी.
जिलाधिकारी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण अभी भी बरकरार है. जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही है कि मास्क पहनना क्यों जरूरी है.
मास्क के प्रयोग से ही हम कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पा सकते हैं. मेरा सभी जिलावासियों से व्यक्तिगत अनुरोध है कि भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें. सजग रहें सतर्क रहें, अपने घरों में ही रहें. आवश्यक होने पर ही अपने घर से बाहर निकलें.
जब भी बाहर निकलें मास्क का उपयोग जरूर करें. अपने व्यवहार में मास्क के उपयोग को अनिवार्य रूप से शामिल कर लें. मास्क के उपयोग से कोरोना के संक्रमण से काफी हद तक रोकथाम की ज सकती है.
हर पंचायत में जीविका दीदियों द्वारा निर्मित मास्क का वितरण कराया जा रहा है.