नई दिल्ली: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के सबसे ज़्यादा 9,996 मामले सामने आए, 357 मौतें हुईं. अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,86,579 है,जिसमें 1,37,448 सक्रिय मामले, 1,41,029 ठीक डिस्चार्ज, विस्थापित हो चुके मामले और 8,102 मौतें शामिल हैं:
देशभर में अब तक 52 लाख 13 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, देशभर में आज सुबह नौ बजे तक 52,13,140 नमूनों का परीक्षण किया गया है. जिसमें से पिछले 24 घंटे में 1,51,808 नमूनों का परीक्षण किया गया.
सक्रिय मरीजों से ज्यादा स्वस्थ होने वालों की संख्या
देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 9,996 नए मामले सामने आए हैं. लेकिन इस बीच अच्छी खबर यह है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. मौजूदा आंकड़ों पर गौर करें तो स्वस्थ होने वालों की संख्या सक्रिय मरीजों की संख्या से करीब चार हजार ज्यादा हैं.