महराजगंज: महराजगंज जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के कटहरी बाजार में अचानक जे ० के ० वस्त्रालय की दुकान में भीषण आग लग गयी जिससे दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार हादसा शॉर्ट सर्किट से हुआ जिसमें कॉस्मेटिक के समान चप्पल , कपड़ा , ऊन आदि की दुकान थी. आग लगने की सूचना मिलने पर कोठीभार पुलिस मौके पर पहुंच गई.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर गांव वाले के सहयोग से आग पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखा सभी सामान और कपड़ा आदि जलकर जल चुका था.
दुकान के मालिक जगत कुमार कसौधन ने बताया कि अग्निकांड में उसे लाखों का नुकसान हुआ है. हमारे गुजर – बसर के लिए दुकान ही एकमात्र साधन थी. वही उसने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
इस अवसर पर कोठीभार थाना के हल्का तीन के सब इंस्पेक्टर रमाशंकर चौधरी और कांस्टेबल शक्ति पांडेय , सुरेश सिह मौके पे मौजूद रहे.