रांची: लालू प्रसाद यादव के 73 वें जन्मदिन के अवसर पर रिम्स परिसर में लालू किचन में तैयारी जोरों पर है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 73 पौंड का केक भी गरीबों के बीच काटा जाएगा. साथ ही साथ गरीबों के लिए पूड़ी, खीर, सब्जी और बुंदिया की भी व्यवस्था की गई है.
इसको लेकर आज सुबह से ही राजद कार्यकर्ता लालू किचन में कार्य करते हुए देखे जा सकते हैं. लालू प्रसाद यादव के 73 वें जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह भी देखा जा सकता है. गरीबों के बीच यहां 73 पाउंड का केक काटा गया.