रांची: राजीव रंजन राजू ( समाज सेवी ) ने कहा की सबसे बड़ी चुनौती स्कूल खुलने के बाद आयेगी. और वो होगा बच्चों को सामाजिक दूरी बना कर स्कूल में रखना. क्योंकि बच्चे तो बच्चे हैं उन्हें सामाजिक दूरी का क्या पता. राजीव रंजन राजू ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से आग्रह किया कि पहली से लेकर कम से कम चौथी वर्ग के बच्चों का क्लास अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया जाय. उनकी कक्षाएं तब तक ना खोली जाय जब तक इस वैश्विक महामारी की दवा या वैक्सीन बाजार में उपलब्ध ना हो जाय.
उन्होंने कहा कि बच्चों के जीवन के साथ कोई रिस्क नहीं ले सकते. सबसे बड़ी बात तो यह है कि स्कूल खुल जाएंगे, स्कूल संचालक फीस ले लेंगे, लेकिन बच्चों की जिम्मेदारी कौन लेगा. राजीव रंजन राजू ने आगे कहा की इसमें स्कूल संचालक को आगे आ कर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि क्या वे लोग स्कूल खुलने के बाद में बच्चों की देख भाल कर पाएंगे.
इधर आज कई अभिभावकों ने समाजसेवी राजीव रंजन राजू से उनके आवास पर मुलाकात की तथा उन्होंने अपनी माँग रखी की कम से कम फीस के अलावा एक्स्ट्रा चार्जेज यानी री ऐडमिशन आदि के फीस जरूर माफ होनी चाहिए क्योंकि उनकी माली हालात इतनी खराब हो गयी है कि उनके सामने भुखमरी दस्तक दे रही है. इससे पहले राजीव रंजन राजू ने मास्क, गल्वस, सेनिटाइजर एवं फल का वितरण गरीब और असहाय लोगों के बीच में किया.