शशिभूषणदूबे कंचनीय,
UP(लखनऊ): कौशाम्बीजिले मे*कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गरीब प्रवासियों की मदद करते हुए योगी सरकार की पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है. जिनकी रिहाई की मांग करते हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह आंदोलन चलाकर हर गरीब परिवार को पका भोजन कराना उचित समझा. इस महामारी मे हर गरीब परिवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा हर संभव मदद व भोजन वितरण किया जा रहा है और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रवासी मजदूरों को हर संम्भव मदद उपलब्ध कराई जा रही थी,कि भाजपा सरकार को यह नागवार गुजरी और प्रदेश अध्यक्ष जी को प्रवासी मजदूरों की मदद करने पर जेल की सलाखों मे भेज दिया हैय
जिसके लिए कांग्रेस पार्टी के हर एक सदस्य सेवा के माध्यम से ही योगी सरकार को जवाब देंगे. इसी कड़ी मे महारसोई का कार्यक्रम जारी है. उक्त बाते काग्रेंस के जिलाअध्यक्ष अरुण विधार्थी ने कार्यालय में भोजन पकाते समय कही, और उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जिले भर में हमारे पदाधिकारी इस कार्य मे भूमिका अदा कर रहें हैं वह वाकई सराहनीय है.
इसी कड़ी में कांग्रेसी नेता आशीष कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से देश मे महामारी चल रही है और महामारी से निपटने के लिए काग्रेंस के सिपाहियों ने जनता के बीच पहुंच कर जिस प्रकार सेवा का कार्य कर रहे हैं जिसे देखकर जनता ने काग्रेंस के सिपाहियों की भुरी – भुरी प्रशंसा कर रहे हैं। भोजन वितरण बदलेपुर, आषाढा, अंबवा पूरब मे वितरण किया गया इस मौके अरुण विधार्थी आशीष कुमार, पप्पू मिश्र, जीतेंद्र, भरत,राजकुमार यादव,वेद प्रकाश पाडेय, बरसाती लाल अनिल पाडेय, राजेंद्र, सुरेंद्र अविदा बेगम सन्तोष पटेल आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मैजूद रहें हैं.