गीतेश अग्निहोत्री,
कानपुर(U.P): गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने गुरुवार को सचिवालय लखनऊ में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा को स्कूलों की फीस माफी के मुद्दे पर एक मांग आग्रह पत्र सौंपा. अभिभावकों द्वारा जो ज्ञापन विधायक सुरेन्द्र मैथानी कोप्राप्त हुए थे.उनको सम्मिलित कर उपमुख्यमंत्री को समस्याओं से अवगत कराया.
डॉ दिनेश शर्मा ने ,विधायक मैथानी को बताया कि सरकार ने उक्त समस्याओं पर अपनी वेबसाइट में भी यह आदेश जारी कर दिया है. कि कोई भी विद्यालय वाहन आदि का शुल्क नहीं ले सकता.साथ ही 2019-2020 में लगातार ली जा रही पूर्व ही की निर्धारित फीस हीवर्तमान में भी विद्यालय ले सकेंगे.2020-2021 में फीस की वृद्धि कोई भी स्कूल नहीं कर सकता है.यदि कोई अभिभावक अभी फीस नहीं भर सकता है.तो अगले माह उसे फीस भरने का समय देना होगा. और साथ ही यदि 03 महीने की एक साथ शुल्क लेने के बजाय एक-एक माह का शुल्क देने की सुविधाजो भी अभिभावकों को चाहिए होगी.उनको स्कूलों के जिम्मेदारों को यह सुविधा देनी होगी.जिस भी जगह इन आदेशों की अवहेलना होगी.उनकी शिकायत मिलने पर, उक्त स्कूल के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.