Ranchi :बीते गुरुवार को 59 नये कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 1610 हो गये.
गुरुवार को मिले नये मरीजों में
लोहरदगा से 1,
तातेहार से 5,
सिमडेगा से 5,
पूर्वी सिंहभूम से 5,
पश्चिमी सिंहभूम से 2,
कोडरमा से 5,
रामगढ़ से 7,
रांची से 9,
गुमला से 5 और
सिमडेगा से 15 शामिल हैं.
वहीँ बुधवार को
बोकारो से 2,
चतरा से 5,
जमशेदपुर से 20,
गिरिडीह से 19,
हजारीबाग से 7,
खूंटी से 2,
कोडरमा से 12,
लोहरदगा से 5,
पाकुड़ से 12,
पलामू से 7,
रामगढ़ से 2,
सरायकेला से 2,
सिमडेगा से 30 और
चाईबासा से 2 पॉजिटिव मरीज मिले थे.
अबतक कोरोना के एक्टिव केस 1010 हैं. 592 लोगों ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि आठ लोगों ने इस बीमारी से जान गवांयी है.