जमशेदपुर: राज्य सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को स्थानीय स्तर पर मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश के आलोक में पूर्वी सिंहभूम जिला में प्रशासन द्वारा मनरेगा के तहत आम बागवानी, मेड़ बन्दी और डोभा निर्माण योजनाएं चलाई जा रही है जिससे लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जा सके.
इस क्रम में जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत दलदली पंचायत के विभिन्न गांव में चल रही योजनाओं का उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. सर्वप्रथम उपायुक्त द्वारा दलदली पंचायत के लुकुईकनाली गांव में मनरेगा के तहत आम बागवानी योजना स्थल का निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि योजना स्थल कोई मजदूर मौजूद नहीं थे, वहीं निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि जिस जमीन पर आम बागवानी किया जा रहा है. वह आम बागवानी के दृष्टिकोण से उपायुक्त नहीं है. उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी, रोजगार सेवक को आम बागवानी के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक निर्देश दिए. वहीं दलदली पंचायत के बनामघुटू में चल रहे डोभा निर्माण योजना में मजदूर बिना मास्क पहने कार्य कर रहे थे.
उपायुक्त द्वारा मौके पर मजदूरों को मास्क उपलब्ध कराया गया. उन्होंने मजदूरों को कहा कि कार्य के दौरान मास्क का प्रयोग करें, साथ ही आपस में दूरियां बना कर कार्य करें. जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत मनरेगा के तहत चल रही योजनाओं का स्थल निरीक्षण एवं नियमित रूप से योजनाओं की मॉनिटरिंग नहीं करने पर जमशेदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को शो कॉज किया गया.