शशिभूषणदूबे कंचनीय,
लखनऊ: दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग नेशनल हाईवे 24 शाहजहांपुर जिले की सीमा पर स्थित हुलासनगर रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाला जाम दूर-दूर तक प्रसिद्ध हो चुका है. रेलवे क्रासिंग की वजह से नेशनल हाईवे पर लगने वाला जाम बड़ी समस्या बनी हुई है. लॉकडाउन के दौरान हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर मरम्मत कार्य के चलते नेशनल हाइवे तीन दिन के लिये बंद करा कर बड़े-बड़े गड्ढों को भरने का व स्लीपर पर मरम्मत का कार्य कराया गया था.
वहीं कटरा थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए क्रॉसिंग के दोनों और डिवाइडर की लंबाई को बढवाया है.
नेशनल हाईवे हाईवे स्थित रेलवे फाटक पर चल रहे निर्माण कार्यों का डीएम व एस पी ने निरीक्षण किया. राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर थान हुलास नगरा रेलवे फाटक पर आए दिन निर्माण कार्य के चलते भारी यातायात को बड़ी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. यातायात डायवर्जन के लिए मीरानपुर कटरा थाना पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा है.
लगातार शिकायतों के चलते जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक डा. एस चिनप्पा ने आज मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और निर्माण एवं मरम्मत कार्य जल्द निपटाया जाने को दिशा निर्देश दिए है.