रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का दुमका दौरा खराब मौसम के कारण रद्द हो गया है. दुमका में सीएम को संताल परगना प्रमंडल के पंद्रह सौ श्रमिकों को विशेष ट्रेन से लेह और लद्दाख के लिए रवाना करना था.
ये श्रमिक सीमा सड़क संगठन, बीआरओ के लिए भारत-चीन सीमा पर सड़क निर्माण का कार्य करेंगे. संथाल परगना के श्रमिकों को विशेष ट्रेन से रवाना करने के पहले दुमका जिला प्रशासन और सीमा सड़क संगठन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया जाएगा.
जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी. ने बताया कि श्रम विभाग से निबंधित बेरोजगार श्रमिकों को रोजगार का एक बेहतर अवसर मिलेगा.
उन्होंने बताया कि संथाल परगना के हजारों श्रमिक पूर्व में भी हर साल बीआरओ की विभिन्न परियोजनाओं में सड़क निर्माण के लिए सीमा पर जाते रहे हैं, इस वर्ष लॉकडाउन के कारण दिक्कतें आयीं, जिससे सीमा सड़क संगठन ने जिला प्रशासन से सहयोग मांगा.
सीमा पर कार्य स्थल की दुर्गमता को देखते हुए मजदूरों को रवाना करने के पहले उनकी स्वास्थ्य जांच की प्रक्रिया भी पूरी की गयी और संथाल परगना के मजदूर एक बार फिर सीमा पर जाकर सड़क निर्माण के बहाने राष्ट्रहित में बड़ा योगदान करेंगे.