शशिभूषण दूबे कंचनीय,
लखनऊ: मऊ में अभियान का शुभारंभ करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने मऊ नगर के शहादतपुरा मुहल्ले में सोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए घर-घर जाकर पार्टी के पत्रक को वितरित किया.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने एक वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण किया है. केंद्र में मोदी तथा प्रदेश में योगी की सरकार ने निर्विवाद रूप से सरकार को चलाया है. मोदी के नेतृत्व में दुनिया के अंदर भारत कि छवि मजबूत हुई है. पूरी दुनिया अब भारत की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है.
आज पूरा विश्व कोराना महामारी से पीड़ित है, मोदी के उचित निर्णय लेने के कारण भारत जैसे विशाल भौगोलिक और विशाल जनसंख्या वाले देश में कोरोना के आतंक को काफी हद तक नियंत्रित किया गया.
विकास और सर्वजनहिताय के साथ ही पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का कल्याण ही मोदी सरकार का ध्येय है. जनता के हर उम्मीद पर सरकार खरी उतरेगी.
उत्तर प्रदेश जैसे विशाल प्रदेश में योगी के नेतृत्व में सरकार ने सफलता पूर्वक तीन वर्ष से अधिक पूरे के लिए है, योगी ने दिन रात मेहनत करते हुए महामारी के समय प्रदेश को संभाल लिया, हमारी सरकार ऐसे ही जनहितकारी कार्य लगातार करती रहेगी.