बोकारो: कई मामलों का वांछित अपराधी पिटला उर्फ इंसाफ अली अंसारी को सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर गिरफ्तार किया.
बतातें चलें कि पिटला के खिलाफ सेक्टर 4 थाना में कांड 158/2019, धारा – 420/413/414/34 भादवि एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है.
सिटी डीएसपी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पिटला के विरोध में कई थानों में मामला दर्ज है. शहरों में होने वाले चेन छिनतई का मास्टरमाइंड है.