निरंजन सिन्हा,
पलामू(छतरपुर): शनिवार को नौडीहा प्रखंड अंतर्गत शाहपुर पंचायत के सत्कुरुआ टोला निवासी रामबृक्ष भुइयां के बीस वर्षीय पुत्र अरविंद भुइयां ने जहरीली पदार्थ भंतामार खा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की थोड़ा सनकी मिजाज का था , और गांव के ही एक बारात में जाने की जिद कर रहा था.
लेकिन वर्तमान में जारी एडवाइजरी के अनुसार शादी समारोह में लोगो के सम्मलित होने की एक संख्या निर्धारित है. जिसे ध्यान में रखते हुए लोगो ने छोटे लडकों को बारात जाने से मना करते हुए उतार दिया. इस मामूली बात से नाराज अरविंद ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली. सुबह इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस पिकेट को दी गई.
जिसके बाद पिकेट प्रभारी प्रभात किरण मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व लोगो से पूछताछ कर आगे की करवाई में जुट गए .